Skip to content
Home » Delhi Police Syllabus 2023 Hindi PDF Out Download Now

Delhi Police Syllabus 2023 Hindi PDF Out Download Now

    Delhi Police Syllabus 2023

    Delhi Police Syllabus 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए, उम्मीदवार को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के बारे में पता होना बहुत जरुरी हे , इसलिय सिलेबस की सारी जानकारी हमने निचे उपलब्द करा दी हे, ताकि आप एग्जाम में अच्छे नंबर ला सके। भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। 100 अंकों के बाद PE और MT, यदि आप आगामी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आप अपना फॉर्म भरने की सोच रहे हो , तो अपनी रणनीति के अनुसार योजना बनाने के लिए Delhi Police Constable Syllabus और Exam Pattern की सारी जानकारी हमने निचे उपलब्द करवा दी हे। 

    Delhi Police Syllabus 2023 Overview

    Exam Conducting BodyStaff Selection Commission (SSC)
    Exam NameSSC Delhi Police Constable 2023
    Exam DateMay 2023
    Mode of ExamOnline
    No. of Questions100
    Duration90 minutes 
    Marking Scheme1 mark
    Negative Marking0.25 marks
    Selection ProcessComputer-Based Examination
    Physical Endurance (PE)
    Measurement Qualifying Tests (MT)
    Official Websitewww.ssc.nic.in

    Delhi Police Exam Pattern 2023

    कंप्यूटर आधारित टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा जिसमें सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस आदि विषयों से इसमें परसों आते हे । सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और इन प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवार को डेढ़ घंटे का समय दिया जायेगा। सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0,25 की नकारात्मक अंक भी आपके एग्जाम में लागु होगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा।

    SectionNo. of QuestionsMaximum Marks
    Reasoning2525
    General Knowledge/Current Affairs5050
    Quantitative Aptitude1515
    Computer Awareness1010
    Total100100
    1. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सीबीटी में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे ।
    2. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
    3. परीक्षण की समय अवधि 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) होगी, और कोई अनुभागीय समय नहीं होगा।
    4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगा ।
    5. CBT में 4 सेक्शन होंगे- रीजनिंग एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड, कंप्यूटर अवेयरनेस। 

    Delhi Police Syllabus in Hindi

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा का सिलेबस की सारी जानकरी निचे उपलब्द करवा दी हे। यह देखा गया है कि दिल्ली पुलिस के लिखित परीक्षा के पेपर में कभी भी पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न उसमे सम्मिल नहीं की गयी हे। इसलिए सभी उम्मीदवार जो आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका चयन हो गया है, उन्हें पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से पढ़ना होगा, ताकि आप परीक्षा में आच्छे नंबर पा सके.

    General Awareness

    • जीवविज्ञान
    • भारतीय इतिहास
    • विश्व का भूगोल
    • विश्व संगठन
    • भारतीय संस्कृति
    • सामयिकी
    • इतिहास
    • भारतीय अर्थव्यवस्था
    • प्रौद्योगिकी
    • दिन और साल
    • भारतीय राजनीति
    • सम्मान और पुरस्कार
    • सामान्य विज्ञान
    • भारतीय भूगोल
    • किताबें और लेखक
    • बुनियादी सामान्य ज्ञान
    • भौतिक विज्ञान
    • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
    • आविष्कार
    • भारत में प्रसिद्ध स्थान
    • खेल

    Reasoning Ability

    • कोडिंग-डिकोडिंग
    • तार्किक अनुक्रम परीक्षण
    • बैठने की व्यवस्था
    • खून के रिश्ते
    • डेटा पर्याप्तता
    • गणितीय संचालन
    • स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण
    • नंबर
    • रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण
    • डायरेक्शन सेंस टेस्ट
    • वर्णमाला परीक्षण
    • अंकगणितीय संचालन
    • मशीन इनपुट
    • असमानता
    • वर्गीकरण
    • तार्किक वेन आरेख
    • पहेली परीक्षण
    • अनुक्रमिक आउटपुट ट्रेसिंग
    • संख्या श्रृंखला
    • पात्रता परीक्षा
    • समानता
    • दावा और कारण
    • युक्तिवाक्य
    • लापता वर्ण सम्मिलित करना
    • अल्फा-न्यूमेरिकल सीक्वेंस पज़ल

    Quantitative Aptitude

    • चक्रवृद्धि ब्याज
    • आयतन और सतह क्षेत्र
    • बीजगणित
    • बैंकर की छूट
    • श्रृंखला नियम
    • सांख्यिकीय चार्ट
    • लाभ और हानि
    • वृत्त
    • समय और कार्य
    • क्षेत्र
    • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
    • मिश्रण का आरोप
    • त्रिकोणमिति
    • हिस्टोग्राम
    • नावें और धाराएँ
    • उम्र पर समस्याएं
    • ट्रेनों में समस्या
    • नियमित बहुभुज
    • संख्याओं का HCF और LCM
    • त्रिकोण
    • टेबल और ग्राफ का उपयोग
    • साधारण ब्याज
    • वृत्त
    • समय और दूरी
    • सही छूट
    • दशमलव भाग
    • नंबरों पर समस्याएं
    • क्षेत्रमिति
    • प्रतिशत
    • अनुपात और अनुपात
    • औसत
    • ऊंचाई और दूरियां
    • नंबरों पर संचालन
    • सरलीकरण
    • स्टॉक और शेयर
    • पंचांग
    • संख्या प्रणाली
    • घड़ियों
    • पाइप और सिस्टर्न
    • साझेदारी
    • मौलिक अंकगणितीय संचालन
    • लघुगणक

    Computer Knowledge

    1. MS Excel
    2. Function and Formulas
    3. Opening and Closing Documents
    4. Elements of Word Processing
    5. Communication
    6. Elements of Spread Sheet
    7. Chats, Video conferencing, e-Banking, etc
    8. WWW and Web Browsers
    9. Services on the Internet,
    10. Editing of Cells
    11. Formatting the text and its presentation features
    12. Websites, Blogs
    13. Basics of E-mail
    14. Web Browsing Software
    15. Sending/ receiving of Emails and its related functions
    16. Text Creation
    17. Search Engines
    18. URL, HTTP,  FTP, Word Processing Basics

    Delhi Police Syllabus PDF in Hindi Download

     कर्मचारी चयन आयोग विभाग (SSC) Delhi Police Syllabus PDF डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए चरणों को देंखे:-

    • ssc.nic.in की वेबसाइट खोलें।
    • होम पेज पर उपलब्ध दिल्ली पुलिस सिलेबस पीडीएफ के लिंक को खोजें।
    • लिंक पर क्लिक करें।
    • फ़ाइल नए टैब में खोली जाएगी।
    • फाइल को सेव करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
    SyllabusClick Here
    Official WebsiteClick Here
    HomepageClick Here

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस क्या है?

    Delhi Police परीक्षा की तैयारी के लिए विषय सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और कंप्यूटर अवेयरनेस हैं।

    दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

    Delhi Police कांस्टेबल परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

    Author

    • examresultsguru.in

      Hello, I am AJ Choudhary. Currently I am a Content Creator. I have 4+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. result Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams, University Updates etc.

      View all posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *