Skip to content
Home » Janani Suraksha Yojana 2023 Features, Benefits Check Now

Janani Suraksha Yojana 2023 Features, Benefits Check Now

    Janani Suraksha Yojana 2023 Features, Benefits Check Now

    Janani Suraksha Yojana 2023:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा (JSY) जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ देश की सभी गर्भवती महिलाओं को मिलेगा, ताकि उने डीलेवारी किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। केंद्र सरकार के माध्यम से Janani Suraksha Yojana 2023 के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के यह इस योजना इस योजना का आरंभ किया गया था।

    गर्भवतियों की सारी जांच और बच्चे की डिलीवरी नि:शुल्क जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत नि:शुल्क जांच करवाई जाती है तथा उन्हें समय-समय पर उनकी देखभाल भी की जाती है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि इस योजना के अंतर्गत कौन से लाभ जांच और कितने पैसे मिलते हैं। योजना से जुड़ी सारी जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवाती है।

    Janani Suraksha Yojana 2023

    • शहरी क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओं के लिएJanani Suraksha Yojana के अंतर्गत को सरकार की तरफ से 1000 रूपये की नकद धनराशि प्रदान की जाएगी और आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 200 रुपये की धनराशि को प्रदान की जाएगी यह धनराशि आशा सहयोगी को प्रसव के पूर्व सेवा प्रदान करने के लिए भी 200 रूपये दिए जायेंगे कुल मिलाकर 400 रूपए की वित्तीय धनराशि को आशा सहयोगी को प्रदान किये जायेंगे।
    • ग्रामीण क्षेत्रो की गर्भवती महिलाओं के लिए– जननी सुरक्षा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओ को प्रसव के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 1400 रूपये नकद धनराशि दी जाएगी और आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए 300 रुपये और प्रसव के पूर्व सेवा प्रदान करने के लिए भी 300 रूपये दिए जायेंगे यानी की आशा सहयोगी को कुल मिलाकर 600 रूपए की वित्तीय धनराशि का लाभ दिया जायेगा।

    Also Check :- Rajasthan free Mobile Yojana List 2023

    Janani Suraksha Yojana 2023 Overview

    योजना का नामJanani Suraksha Yojana (JSY)
    लॉन्च की गयीभारत सरकार
    लाभार्थियोंदेश की गर्भवती महिला
    लाभबेबी की मुफ्त डिलीवरी
    योजना का उद्देश्यमहिलाओं को सामाजिक और वित्तीय
    सहायता प्रदान करना
    योजना का लाभ दिया जायेगाराज्य सरकार
    आधिकारिक वेबसाइटnhm.gov.in

    JSY Scheme 2023

    Janani Suraksha Yojana (JSY) का लाभ प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं को योजना के अंतर्गत आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात ही महिला को इस योजना से जुड़ी सारे लाभ प्राप्त हो सकते हैं तथा उन्हें जांच भी मुफ्त मिल सकती है। गर्भवती महिलायें जननी सुरक्षा योजना का लाभ अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या मान्य प्राप्त निजी अस्पतालों से भी प्राप्त कर सकते हैं।

    महिलाओं का इस योजना के तहत अस्पातलों में निशुल्क प्रसव कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी। और माँ और बच्चे दोनों की देखभाल करने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है ताकि उन्हें डिलीवरी के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए। केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की गई है। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली इस धनराशि को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसवर किए जाते हैं।

    JSY 2023 का उद्देश्य

    जननी सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य है जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को वो सभी सुविधाएं प्रदान करना जो उन्हें गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुविधा ना आए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाये पारिवारिक स्थिति सही न होने के कारण अपने बच्चे और अपना पूर्ण रूप से देखभाल नहीं कर पातेहै, जिससे कि बच्चे को विकसित होने में बहुत दिक्कतें आ जाती हैं जिस कारण उसका पूर्ण विकास नहीं हो पाता है।

    ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को चिकित्सा की सुविधाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है, योजना के अंतर्गत महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाते हैं तथा उन्हें किसी भी प्रकार की जांच फ्री में भी की जाती है। जिसके माध्यम से बच्चे और माँ दोनों की मृत्यु दर में बहुत तेजी से कमी आ रही है। ज़च्चा-बच्चा दोनों को Janani Suraksha Yojana के तहत सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

    संस्थागत प्रसव के लिए नकद सहायता धनराशि:-

    वर्गग्रामीण क्षेत्र योग शहरी क्षेत्र योग
    माँ का पैकेजआशा का पैकेजमाँ का पैकेजआशा का पैकेज
    LPS1400600200010004001400
    HPS70060013006004001000

    जननी सुरक्षा योजना 2023 की विशेषताएं

    • JSY Scheme को केंद्र सरकार के द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी किया गया है,
    • निम्न प्रदर्शन वाले इलाकों में योजना के तहत विकास किया जायेगा।
    • जैसे बिहार, उड़ीसा, राजस्थान, झारखंड, एमपी, यूपी, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ आदि।
    • सभी पंजीकृत लाभार्थियों के पास MCH Card के साथ-साथ जननी सुरक्षा योजना कार्ड भी होना आवश्यक है।
    • 500 रुपये की धनराशि की सहायता योजना के तहत उस महिला को प्रदान की जाएगी जो आंगनवाड़ी या आशा के चिकित्सकों की सहायता से घर पर बच्चे को जन्म देती है.
    • आशा कार्यकर्ताओं को JSY Scheme (Janani Suraksha Yojana) के तहत मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य के रूप पहचान प्रदान की गयी है।
    • आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संबंधित सेवाओं के साथ डिलीवरी के बाद में सहायता की जाएगी।
    • बच्चे की नि:शुल्क डिलीवरी के बाद पांच साल तक जच्चा-बच्चा के टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी का कार्ड लाभार्थी को प्रदान किया जाता है, और साथ ही नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है।
    • पंजीकरण कराने वाली सभी महिलाओं को योजना के अंतर्गत कम-से-कम दो प्रसव-पूर्व जाँच, बिना किसी शुल्क के दी जाएँगी।
    • जननी सुरक्षा योजना एक 100% केंद्र प्रायोजित योजना है और यह नकद (कैश) सहायता को संगठित करता है.

    janani suraksha yojana benefits

    • इस योजना Janani Suraksha Yojana के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को फायदा मिलेगा।
    • आर्थिक सहयता देकर महिलाओं को खर्चे में मदद प्राप्त होगी।
    • Janani Suraksha Yojana के तहत महिलाओं को सुरक्षित डिलीवरी का फायदा मिलता है।
    • डिलीवरी से पहले 2 जांच निशुल्क मिलती है।
    • इस योजना के तहत डिलीवरी निशुल्क कराई जाती है साथ ही माँ और बच्चे के टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी 5 वर्षों तक उन तक पहुचायी जाती है।
    • इस योजना JSY Scheme के माध्यम से मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया गया है।

    How To Apply janani suraksha yojana

    • सबसे पहले आवेदक को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, आधिकारिक वेबसाइट nhm.gov.in में प्रवेश करना होगा।
    • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज खुल जायेगा।
    • होम पेज में आपको एप्लीकेशन pdf फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
    • इसके पश्चात आपको फॉर्म को प्रिंट करना होगा। फॉर्म पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना होगा।
    • और JSY Scheme Form फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
    • सभी जानकारी दर्ज हो जाने के बाद फॉर्म को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या फिर स्वास्थ्य केंद्र में जमा करना होगा।
    • इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
    Apply NowClick Here
    Official WebsiteClick Here
    Join Telegram ChannelJoin Now

    जननी सुरक्षा योजना योजना क्या है?

    जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है जिसे गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है।

    जननी सुरक्षा योजना का पैसा कितने दिन में आता है?

    योजना के तहत संस्थागत प्रसव कराने वाली शहरी महिलाओं को 1000 व ग्रामीण महिलाओं को 1400 रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। खासकर ग्रामीण इलाकों के पीएचसी व सीएचसी में होने वाले प्रसव के बाद चेक से मिलने वाली राशि के लिए हितग्राहियों को 15 दिनों तक भी इंतजार करना पड़ता है।

    Author

    • examresultsguru.in

      Hello, I am AJ Choudhary. Currently I am a Content Creator. I have 4+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. result Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams, University Updates etc.

      View all posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *