Skip to content
Home » Rajasthan Patwari Vacancy 2023 |4207 posts| Out Apply Now

Rajasthan Patwari Vacancy 2023 |4207 posts| Out Apply Now

    Patwari Vacancy 2023

    Rajasthan Patwari Vacancy 2023 :- RSMSSB Patwari रिक्त पदों पर पटवारी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSMSSB) द्वारा जारी कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन फोरम जल्द ही शुरू किए जाएंगे जैसे शुरू किए जायेगे.

    Rajasthan Patwari Vacancy 2023 :- राजस्थान में पटवारी के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आपने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, तो इसके लिए हमने नीचे ऑफिसल वेबसाइट के लिए उपलब्ध करवा दी है जहां से आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान में पटवारी के पदों पर 4207 पदों पर भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा। पटवारी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है वह लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान पटवारी वैकेंसी की सारी जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है।

    RSMSSB Patwari रिक्त पदों पर पटवारी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर (RSMSSB) द्वारा जारी कर दी गई है. इसके लिए ऑनलाइन फोरम जल्द ही शुरू किए जाएंगे जैसे शुरू किए जायेगे. सबसे पहले हम आपको इसी साइट को सूचित कर देंगे पटवारी वैकेंसी फार्म अधिक जानकारी उपलब्ध करवा दी है चेक कर सकते हैं.

    Rajasthan Patwari Vacancy 2023 Overview

    OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB).
    Post NameRajasthan Patwari Vacancy 2023
    No. Of Vacancies4207 post
    Apply Online Starting DateSeptember/October 2023
    Job CategoryGovernment jobs
    Application ModeOnline
    Salary/Pay ScaleRs. 21500/- to Rs 28600/- with Rs.4500/- pay scale per Month.
    Job LocationJob Location
    Exam modeOfline
    Article CategoryState Government Jobs 2023
    Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

    Rajasthan Patwari Vacancy Education Qualification

    राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2023 में अभ्यर्थी को कैसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कंप्यूटर में O Level / Copa /RSCIT Degree / Diploma के साथ Graduate की डिग्री होनी चाहिए.

    1. Bachelor’s Degree from a University established by law or any other equivalent qualification from the Government approved Institutes.
    2. “O” or Higher Level Certificate Course conducted by NIELIT New Delhi/ DOEACC OR Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/ Data Preparation & Computer Software (DPCS) Certificate OR Degree/ Diploma in Computer Science/ Computer Application OR 03 (three) Year Diploma in Computer Science & Computer Engineering from a Govt approved Polytechnic Institution OR Degree in any stream of Engineering and Technology OR RSCIT (Rajasthan State Certificate Course in IT) held by Vardhman Mahaveer Open University, Kota OR Senior Secondary Certificate Course from a Govt approved Board of Secondary Education with Computer Science/ Computer Application as one of the subjects OR Any equivalent or Higher Qualification.
    3. Working knowledge of Hindi written in Devnagri script and knowledge of Rajasthani Culture is a must.

    Patwari Vacancy 2023 Age Limit

    राजस्थान में आने वाली में पटवारी वैकेंसी के लिए न्यूनतम से न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम से अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति और जनजाति को सरकार के नियमानुसार अधिकतम छूट दी जाएगी।

    1. Minimum 18 years and Maximum 40 years as on 1st of January 2023.
    2. Age relaxation will be applicable for reserved categories as per Government rules. You can check upper age relaxation details from the full advertisement link shared below.

    Rajasthan Patwari Vacancy Application Fee

    राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन शुल्क केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग रखा गया है. जिसमें जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹450, वहीं नॉन क्रीमी लेयरकेटेगरी के लिए ₹350 रखा गया हैऔर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ₹350 रखे गए हैं.

    General/ OBC/ EWSRs. 450/- expected
    OBC (NCL)/ MBCRs. 350/- expected
    SC/ ST/ BPLRs. 250/- expected
    Payment ModeOnline

    RSMSSB Patwari Vacancy 2023 Selection Process

    Rajasthan Patwari Bharti 2023 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग चरणों से होकर गुजरना होगा, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है लिखित परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा तथा अन्त में चयन किया जायेगा।

    • Written Exam
    • Final Merit List
    • Document Verification.

    How To Apply Rajasthan Patwari Vacancy 2023

    • सबसे पहले निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करना हे, जिससे आप ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेगे.
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर latest Recruitment के Option पर क्लिक करना होगा।
    • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज Open होगा जहाँ आपको Patwari Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
    • अब आपके सामने Rajasthan Patwari Recruitment 2023 application form खुलेगा जिसे आपको सही अछे तरह से पूरा भरना हे.
    • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, और उसके साथ ही फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।
    • फोटो सिग्नेचर अपलोड करने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
    • अब आपको यहाँ अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
    • एक बार आवेदन पत्र कि जांच करके नीचे दिए गए सबमिट Submit से application form को सबमिट कर दें और आवेदन पत्र का print out निकाल कर रख लें
    Apply NowClick here
    Official websiteClick here
    HomepageClick here

    Rajasthan Patwari Vacancy 2023 में आवेदन कब शुरू होंगे?

    राजस्थान पटवारी वैकेंसी 2023 में ऑनलाइन आवेदन जुलाई या सितम्बर 2023 तक चालू हों जाएंगे।

    RSMSSB Patwari Vacancy 2023 में आवेदन कैसे करें?

    Patwari Bharti 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाॅय स्टेप और आवेदन करने के लिए direct link हमने ऊपर आर्टिकल में बता रखी हैं जिसे पढकर आप आसानी से अपना आवेदन कर पायेंगे।

    Author

    • examresultsguru.in

      Hello, I am AJ Choudhary. Currently I am a Content Creator. I have 4+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. result Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams, University Updates etc.

      View all posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *