Skip to content
Home » RPSC Recruitment 2023 (Junior Legal Officer) Out Apply Now

RPSC Recruitment 2023 (Junior Legal Officer) Out Apply Now

    RPSC Recruitment 2023:- आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 के पदों पर आवेदन करने की तिथि 10 जुलाई 2023 से लेकर 09 अगस्त 2023 तक हैं। नीचे दी गई लिंक से आप इसमे डायरेक्ट अप्लाइ कर सकते हे।

    RPSC Recruitment 2023(Junior Legal Officer) Out Apply Now

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यदि आप इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे दी गई ऑफिशल वेबसाइट के जरिए आपस में डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 140 पदों पर जूनियर ऑफिसर की पदों पर भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा इस भर्ती के लिए योग्य एव ईछुक अभ्यर्थी 10 जुलाई से 9 अगस्त 2023 तक आप अनलाइन आवेदन कर सकते हे।

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती मे 140 पदों पर भर्ती का आयोजन होगा। जिसमें नॉन टीएसपी के लिए 130 पद और टीएसपी के लिए 6 पद रखे गए हैं। आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 9 अगस्त 2023 रखी गई है। इसकी परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में करवाया जाएगा। आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 की विस्तृत जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

    RPSC Recruitment 2023 Overview

    OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
    Post NameJunior Legal Officer (JLO)
    No. of Vacancy140
    Salary VariousGrade Pay- 3600/- (Level-10)
    Apply Last Date09 अगस्त 2023
    Apply ModeOnline
    CategoryGovernment Job
    Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

    RPSC Vacancy Details 2023

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 मे 140 पदों पर भर्ती का आयोजन करवाया जाएगा। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 134 पद और टीएसपी के लिए 6 पद रखे गए हैं।

    Post NameVacancy
    Jr. Legal Officer (JLO)140

    RPSC Recruitment 2023 Age Limit

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा इस प्रकार रखी गई है, जिसमें कम से कम आयु वर्ष और अधिक से अधिक आयु 40 वर्ष रखी गई है। और इसमे आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए सरकार के नियमानुसार अधिकतम छूट दी जाएगी।

    CriteriaAge Limit
    Minimum Age18
    Maximum Age30 Years

    RPSC Recruitment 2023 Application Fee

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क जिसमें जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹600 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है, आवेदन शुल्क का भुगतान आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

    CategoryFees
    UR / OBC / EWSRs. 600/-
    SC / ST / PWD / ESMRs. 400/-
    Payment ModeOnline

    RPSC Recruitment 2023 Education Qualification

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 के योग्यता की सारी जानकारी हमने नीचे उपलब्द करवा दी हे, यदि आप इसमे अप्लाइ करन चाहते हे, तो सबसे पहले नीचे दी गई योग्यता को जरूर देख ले। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटफकैशन को पढे।

    • Must be a Law Graduate from a University established by Law in India or its equivalent with three years course of proficiency degree.
    • Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.

    Salary for RPSC Recruitment 2023

    आरपीएससी भर्ती 2023 के लिए वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल L-10 (ग्रेड पे 3600) के आधार पर दिया गया हे। जबकि परिवीक्षा काल में नियत मासिक वेतन राज्य सरकार के नियमानुसार दिया जाएगा।

    • Grade Pay- 3600/- (Level-10)

    RPSC Recruitment 2023 Selection Process

    NHPC Bharti 2023 की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है, जिसमें सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी,उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा, और फिर मेडिकल टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आप का चयन किया जाएगा।

    • Written Exam
    • Interview
    • Medical Test
    • Document Verification

    How To Apply RPSC Recruitment 2023

    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
    • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
    • फिर आपको RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
    • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
    • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
    • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
    • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
    Apply NowClick here
    Official WebsiteClick here
    Join Telegram Channaljoin Now

    RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 9 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं।

    RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन कितने पदों पर जारी किया गया है?

    आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती 2023 का आयोजन 140 पदों के लिए किया जाएगा। इसमें नॉन टीएसपी के लिए 134 पद और टीएसपी के लिए 6 पद रखे गए हैं।

    Author

    • examresultsguru.in

      Hello, I am AJ Choudhary. Currently I am a Content Creator. I have 4+ years experience in Blogging and Content Creation in various fields like Govt. result Updates, Sarkari Yojana, Career News, Exams, University Updates etc.

      View all posts

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *